रामगढ़ पुलिस ने ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की

रामगढ़, झारखंड: रामगढ़ थाना परिसर सहित मांडू, वेस्ट बोकारो, कुजू और भदानीनगर ओपी परिसर में सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार और अन्य थाना प्रभारियों ने की।

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर जोर
बैठक में सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, तीनों समुदायों के लोग, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर साल की तरह इस साल भी मनाए जाएं।

पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा ने निर्देश दिया कि
सभी जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएं।


डीजे में भड़काऊ गाने बजाने की सख्त मनाही है, जिससे किसी भी समुदाय को ठेस न पहुंचे।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में मांडू थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद, घाटो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्राह्मवत कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
साथ ही, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, बीस स्त्री सदस्य गुलाम नबी, विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर भुंया, हाजी अफजाल, मुबारक हुसैन, सदर मुमताज कुरैशी, धर्मराज राम, बैजनाथ राम, मिस्टर आलम, अली हसन, सुधीर सिंह, रामरतन यादव, मोहम्मद जावेद हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग बैठक में मौजूद थे।
पुलिस प्रशासन ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है, ताकि ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे।