रिम्स मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्र ने महिला मित्र के साथ की आत्महत्या की कोशिश, हुई मौत, महिला मित्र गंभीर हालत में भर्ती

रिम्स मेडिकल कॉलेज रांची में एक दुखद घटना सामने आई है जहां कल रात पीजी हॉस्टल नंबर चार के तीसरे मंजिल से पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र डॉक्टर आकाश और उनकी महिला मित्र पल्लवी ने कूद कर जान देने की कोशिश की, जिसमें डॉक्टर आकाश की मृत्यु हो गई और उनकी महिला साथी गंभीर अवस्था में रिम्स में एडमिट है।


रिम्स के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजीव रंजन ने जानकारी दी की यह घटना बीते रात लगभग साढ़े दस बजे की है। डॉक्टर आकाश रिम्स पीजी द्वितीय वर्ष के ऑटोनॉमी का छात्र था और उनकी महिला मित्र ना तो रिम्स की कोई स्टूडेंट है और ना ही कोई कर्मचारी।
वह बॉयज हॉस्टल में कैसे आई ये भी जांच का विषय है। इसकी रिपोर्ट बरियातू थाने में दर्ज कर दी गई है बाकी तथ्य जांच के बाद सामने आएगी।