PM मोदी के बिहार दौरे से पहले मांझी का बड़ा ऐलान – 100 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले ही सूबे की राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) प्रमुख ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे एनडीए खेमे में खलबली मच गई है।
सीट शेयरिंग को लेकर मांझी का अल्टीमेटम
मांझी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर एनडीए में उन्हें 15 से 20 सीटें नहीं मिलती हैं तो वे बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं मिली तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
एनडीए में मचा सियासी घमासान
मांझी के इस बयान के बाद एनडीए में हलचल मच गई है। जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा तय है, उसी समय मांझी का यह अल्टीमेटम गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
हर विधानसभा में 10-15 हजार वोटर – मांझी का दावा
मांझी ने कहा,
“हर विधानसभा में हमारी पार्टी के 10 से 15 हजार वोटर मौजूद हैं। इस आधार पर देखा जाए तो हम अकेले ही छह प्रतिशत वोट हासिल कर सकते हैं।”
उनका कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और यदि सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो वे स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
PM मोदी के दौरे से पहले बढ़ी हलचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे से पहले मांझी का यह बयान राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि मांझी की इस चेतावनी के बाद एनडीए को सीट बंटवारे पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।