प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो कल रांची में: रातू रोड पर जोरदार तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित रोड शो कल, रविवार को रांची में आयोजित होने जा रहा है। न्यू मार्केट चौक से ओटीसी ग्राउंड तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबा यह रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस विशेष अवसर के लिए रातू रोड पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। एलिवेटेड पुल के निर्माण के चलते खराब हो चुके रातू रोड की स्थिति को सुधारते हुए गड्ढों को भर दिया गया है, ताकि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला आसानी से गुजर सके। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग भी की गई है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:
दोपहर 12 बजे: प्रधानमंत्री का आगमन रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर
12:45 बजे: बोकारो हेलीपैड पर लैंडिंग और चंदनकियारी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधन (दोपहर 1:45 बजे तक)
1:55 बजे: बोकारो से गुमला के लिए प्रस्थान
3 बजे: गुमला में हेलीकॉप्टर लैंडिंग और चुनावी सभा में हिस्सा
4:15 बजे: रांची वापसी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर
5 बजे: पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से भव्य रोड शो का शुभारंभ, जो रातू रोड चौराहे तक जाएगा
यह रोड शो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनका अभिवादन स्वीकार करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के चलते शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और रोड शो मार्ग को सजाया जा रहा है। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शाम 6:30 से 7 बजे के बीच विशेष विमान से रांची से प्रस्थान करेंगे।
रांची में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर नागरिकों में भी उत्साह है, और बड़ी संख्या में लोगों के रोड शो में शामिल होने की संभावना है।