गुलाम अहमद मीर के बयान से छिड़ी बहस, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। मीर ने कहा था कि घुसपैठियों को भी 450 में गैस सिलेंडर की सरकारी योजना का लाभ मिलेगा, जिससे सियासी घमासान मच गया है।
झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे देश विरोधी बयान करार देते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि कांग्रेस नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। प्रतुल ने कहा कि सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इतनी गिर जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था।
वहीं, भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि गुलाम अहमद मीर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रतिबद्धता समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की है, और हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक 450 में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। सिन्हा ने कहा कि मीर के बयान को गलत ढंग से प्रचारित किया गया है।