बड़ी खबर: वोटिंग से एक दिन पहले बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में ईडी की बड़ी छापेमारी
रांची : बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें रांची, पाकुड़, 24 परगना और कोलकाता जैसे इलाके शामिल हैं।
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में हाल ही में रांची के एक होटल से बांग्लादेशी युवतियों की बरामदगी का मामला सामने आया था। जांच में पाया गया कि ये युवतियां फर्जी पहचान पत्र बनाकर भारतीय नागरिक की पहचान से रांची में रह रही थीं।
मामला दर्ज होने के बाद से ही ईडी इस घुसपैठ नेटवर्क की जांच कर रही है। वोटिंग से एक दिन पहले की जा रही इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है।