ब्रेकिंग न्यूज़ : रांची में ED की ताबड़तोड़ रेड, हरिओम टावर सहित कई ठिकानों पर जांच जारी
रांची, 22 अप्रैल 2025: राजधानी रांची में आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, हरिओम टावर (लालपुर), चुटिया समेत रांची के कई ठिकानों पर ED की टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हरिओम टावर के 7वें फ्लोर पर स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन सहित अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान ED की टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है और कुछ स्थानों पर पूछताछ भी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुए कथित घोटाले से जुड़ी मानी जा रही है। जांच एजेंसी को आशंका है कि इस मामले में बड़े स्तर पर बिल्डरों, अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत सामने आ सकती है।
फिलहाल ED की छापेमारी जारी है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। संभावना है कि आने वाले समय में कई और ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
और अपडेट के लिए जुड़े रहें…