आदित्यपुर में रेलवे की जमीन पर चला बुलडोजर, 70 घर किए गए ध्वस्त
मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती में रेलवे प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे की जमीन पर बने 70 घरों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह कदम रेलवे की विस्तारीकरण योजना को लागू करने के लिए उठाया गया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, शर्मा बस्ती में अतिक्रमण के कारण रेलवे लाइन के विस्तारीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतिक्रमण हटाने के बाद यहां ट्रैक रिलेयिंग ट्रेन मशीन का निर्माण किया जाएगा, जिससे रेलवे के कार्यों में सुगमता आएगी।
रेलवे ने इन 70 घरों को एक सप्ताह पहले नोटिस दिया था।अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला बल की तैनाती की गई थी। कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और चिन्हित घरों को बुलडोजर की मदद से हटाया गया।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस बस्ती में अभी भी 100 से अधिक मकान बचे हुए हैं। इन्हें भी भविष्य में अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा ताकि रेलवे के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
हालांकि, बस्ती के कई निवासियों के लिए यह कार्रवाई उनके घरों के विनाश के रूप में आई है। प्रभावित परिवारों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है, क्योंकि उनके पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कोई स्पष्ट योजना नहीं बताई गई है।
इस अभियान से रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में सफलता मिली है, लेकिन इससे जुड़े सामाजिक और पुनर्वास के मुद्दे अभी अनसुलझे हैं।