रामदास हैं हेमंत के मास्टर स्ट्रोक, चंपई के जाने कोई फर्क नही पड़ने वाला, भाजपा ने उन्हे जोकर बना दिया : इरफान अंसारी
रामदास सोरेन के मंत्री पद के शपथ लेने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने इसे हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन को मंत्री बना कर पूरे कोल्हान क्षेत्र को सम्मान दिया है, श्री सोरेन के मंत्री बनने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। वहीं चंपाई पे हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हे जोकर बना दिया है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो सम्मान चंपई सोरेन को दिया था वो अब कहीं मिलने वाला नही है।