रामगढ़ की व्यापारिक और जन समस्याओं को लेकर चैम्बर ने रक्षा राज्यमंत्री को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

रामगढ़ से मुकेश सिंह : रामगढ़ जिले के व्यापार, उद्योग और आम जन समस्याओं को लेकर रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए देश के माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बिजुलिया स्थित चैम्बर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री के साथ बड़कागांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री रोशनलाल चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में चैम्बर के पदाधिकारियों ने मंत्री और विधायक का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत चैम्बर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ रामगढ़ की जन-संवेदनशील समस्याओं एवं व्यापारिक आवश्यकताओं को विस्तार से रखते हुए माननीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शामिल प्रमुख मांगें:
- रांची–दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन बरकाकाना होकर किया जाए तथा राजधानी एक्सप्रेस को भी सप्ताह में कम से कम दो दिन बरकाकाना के रास्ते चलाया जाए।
- छावनी क्षेत्र की बिल्डिंग बायलॉज में यथोचित संशोधन कर व्यावसायिक और आवासीय निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए।
- छावनी परिषद के वार्ड संख्या 8 को प्रतिबंधित भूमि सूची से मुक्त किया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को वैधानिक अधिकार मिल सके।
- हजारीबाग से कोलकाता / हावड़ा के लिए नई ट्रेनों की प्रत्यक्ष और सुविधाजनक कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए।
- छावनी परिषद व नगर परिषद के प्रस्तावित विलय की स्थिति पर सरकार स्पष्ट निर्णय ले एवं जनप्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए।
- रामगढ़ शहर के सभी वार्डों में नियमित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े।
- नालियों के जल निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम का निर्माण कराया जाए जिससे छावनी क्षेत्र में जल-जमाव की perennial समस्या से मुक्ति मिल सके।
- पुराने बस स्टैंड परिसर में हाईटेक मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कर स्थानीय रोजगार को बढ़ावा दिया जाए।
- बिजुलिया तालाब के सौंदर्यीकरण के माध्यम से उसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
- शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्ट्रीट और मास्क लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके।

व्यापार और विकास की एकजुट अपील
चैम्बर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने मंत्री संजय सेठ से अनुरोध किया कि उपरोक्त सभी समस्याओं एवं प्रस्तावों पर संवेदनशील और शीघ्र निर्णय लेते हुए रामगढ़ जिले के समग्र विकास में गति दी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रामगढ़ एक औद्योगिक और शहरी संभावनाओं से परिपूर्ण जिला है, जिसे नीति-निर्धारण और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि – “हम आशा करते हैं कि केंद्र सरकार विशेषकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी और हमारे स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी जी मिलकर रामगढ़ की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाएंगे।”
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि:
इस अवसर पर चैम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी समाज की प्रभावशाली हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख हैं:
अध्यक्ष: मंजीत साहानी
उपाध्यक्ष: अमरेश गणक
मानद सचिव: मनोज कुमार चतुर्वेदी (मानू)
कोषाध्यक्ष: दिनेश पोद्दार
सहसचिव: इन्द्रपाल सिंह सैनी
पूर्व अध्यक्ष: दुर्गा प्रसाद सिंह (वकील सिंह)
सदस्यगण: मनजीत सिंह, अनूप कुमार सिंह, विमल बुधिया, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमित साहू, संजीव चड्डा, मुरारी अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, अभिजीत कुमार, अरुण बागड़िया, विनय सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, मृत्युंजय केशरी समेत कई गणमान्य नागरिक।
रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा इस प्रकार का संगठित ज्ञापन न केवल व्यापारिक हितों की पैरवी करता है, बल्कि एक प्रगतिशील और योजनाबद्ध नगरीय विकास की माँग भी मजबूती से रखता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राज्य और केंद्र सरकार इस पहल का कितना शीघ्र और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करती हैं।