जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रामगढ़ एसपी ने सुनी जनता की समस्या , निराकरण का दिया भरोसा

_जन शिकायत समाधान
Share Link

रामगढ़ जिले के छावनी फुटबॉल ग्राउंड में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने आम नागरिकों की समस्या सुनी और कई समस्या का निपटारा किया । इस समाधान केंद्र में रामगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए और हर थाना के शिकायत को दर्ज करने के लिए अलग अलग स्टॉल बनाए गए थे एसपी अजय कुमार ने बताया कि पहले भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ जिले में हो चुका है। यहां आम नागरिकों की समस्या को दूर करने का भी प्रयास किया गया है।

Maa RamPyari Hospital

अब तक आए सैकड़ो आवेदनों में से 80 फ़ीसदी मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। कुछ मामले तकनीकी कारणों और दूसरे विभागों के होने की वजह से निष्पादित नहीं हो पाए। अब तक जितने भी मामले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए हैं उसमें अधिकांश मामले जमीन से संबंधित रहे हैं। इस बार ऐसा प्रयास रहेगा की अंचल अधिकारियों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाए ताकि जमीन को लेकर होने वाले झगड़ा को खत्म करने का प्रयास हो। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने एक मोबाईल नंबर- 9162388444 एवं एक ईमेल ईडी भी जारी किया है ताकि आप अपनी शिकायत इस पर भी साझा कर सकते है । janshikayat- rgh@jhpolice.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *