यह ट्रांसपोर्ट नगर न केवल रांची के विकास का प्रतीक बनेगा, बल्कि आने वाले समय में यहां का इलाका भी चहल-पहल से भर जाएगा

ट्रांसपोर्ट नगर

कांके में सुकुरहुटू रिंग रोड के पास 113.24 करोड़ रुपये की लागत से 40.68 एकड़ भूमि पर राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका उद्घाटन किया, इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और विभागीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी उपस्थित रहे।

Maa RamPyari Hospital

ट्रांसपोर्ट नगर में तीन तल्लों पर छोटे से लेकर बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन स्तर का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जी प्लस 3 एकीकृत भवन में 16 ऑफिस बनाए गए हैं। वर्ष 2021-22 से इस ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की प्रक्रिया धरातल पर शुरू की गई थी, और अब यह बनकर तैयार है।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस ट्रांसपोर्ट नगर से रांची के आसपास के इलाके में विकास का नया दौर शुरू होगा। इससे ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में सहूलियतें मिलेंगी और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने बताया कि इस ट्रांसपोर्ट नगर से शहर के संकरी गलियों में गाड़ियों के पहुंचने में होने वाली परेशानियों का समाधान होगा। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए यहां आराम करने और खाने की भी व्यवस्था की गई है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि रांची अब किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं है, यहाँ के लोग सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।”

पार्किंग व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *