आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में ‘एक्सीलेंस लीडरशिप वर्कशॉप’ का सफल आयोजन

कॉर्पोरेट सफलता और नेतृत्व कौशल पर छात्रों को मिला विशेषज्ञ मार्गदर्शन
रांची , 6 मई 2025: आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में एक दिवसीय ‘एक्सीलेंस लीडरशिप वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बना चुके टेरास्पैन कंपनी के बिजनेस हेड पुलक सतीश मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। कार्यशाला का सफल संयोजन डॉ. पंकज चटर्जी द्वारा किया गया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में डॉ. चटर्जी ने पुलक सतीश का परिचय देते हुए बताया कि वे हैवेल्स इंडिया, फिलिप्स और आई रोबोट इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं। वर्तमान में वे टेरास्पैन, जो कि फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित ऑप्ट्रा ग्रुप का हिस्सा है, में बिजनेस हेड के रूप में कार्यरत हैं। यह स्टार्टअप ग्लोबल फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम लाइफस्टाइल ब्रांड्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने में अग्रणी है।

मुख्य वक्तव्य की मुख्य बातें:

पुलक सतीश ने एमबीए, बीबीए और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में लीडरशिप एक्सीलेंस वह कुंजी है, जो किसी भी युवा को कॉरपोरेट सफलता की ओर अग्रसर कर सकती है। उन्होंने बताया कि एक अच्छा नेता वह होता है जो प्रेरणा, अनुशासन, तालमेल, दबाव में कार्य करने की क्षमता, और आत्ममूल्यांकन जैसे गुणों को आत्मसात करता है। उन्होंने छात्रों को कॉर्पोरेट वर्ल्ड में सफल होने के लिए स्मार्ट वर्किंग, समय प्रबंधन और आलोचना को सकारात्मक रूप में लेने की सलाह दी।
कुलपति प्रोफेसर एस. चटर्जी ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि श्री पुलक सतीश जैसे विश्वस्तरीय नेतृत्वकर्ता ने हमारे छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उनकी उपस्थिति छात्रों के लिए प्रेरणादायक रही।”



कुलसचिव डॉ. अमित पांडे ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को अपने करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें कॉर्पोरेट जगत की वास्तविकताओं को समझने का अवसर प्रदान करेगी।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया।