रोटरी रामगढ़ का सावन झूला महोत्सव

रोटरी रामगढ़ सिटी के द्वारा 17अगस्त दिन शनिवार को संध्या 6 बजे होटल अरिहंत में सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका सूमन चौधरी, नीरू गोयल, स्वाति पंसारी, श्वेता बगड़िया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ,अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से सदस्यों के बीच नई ऊर्जा के संचार होता है ,रोटरी परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य अजय अग्रवाल एवं स्वीटी अग्रवाल को पूर्व अध्यक्ष हरीश चौधरी ने श्रीफल देकर स्वागत किया तथा राजकुमार अग्रवाल ने रोटरी पिन पहना कर रोटरी परिवार में शामिल किया,इसके बाद महिलाओं एवं बच्चों के मध्य नाना प्रकार के खेल खेले गए ,विजेताओं को अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा पुरस्कृत किया गया, प्रियंका खंडेलवाल रोटरी क्वीन चुनी गईं,धन्यवाद ज्ञापन सचिव सूरज अग्रवाल ने दिया|

कार्यक्रम मे हरीश चौधरी, आदर्श चौधरी, रुपेश गुप्ता, पंकज जैन, मनोज मोदी, राजेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, उमेश राजगढ़िया, विशाल अग्रवाल, वरुण बगड़िया, सुरेश अग्रवाल ,रोहित पंसारी, सचिन अग्रवाल, भरत गोयल ,किशन बंसल, डॉ राहुल बेरलिया, अनीता राजगाड़िया, ज्योति अग्रवाल, ज्योति गोयल, डॉ नीति बेरलिया, नेहा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, निशा मोदी, श्वेता जैन, आशा अग्रवाल, निधि चौधरी, विनीत गुप्ता आदि मौजूद रहें l