अंतरराज्यीय सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, रामगढ़ एसपी ने किया निरीक्षण
झारखंड विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। रामगढ़ जिले के बरलंगा से सटे बंगाल बॉर्डर पर तीन पालियों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की निगरानी में चौकसी बढ़ा दी गई है।
रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने इस चेकनाका का निरीक्षण करते हुए तैनात जवानों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है और रजिस्टर में उनकी एंट्री भी की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान शराब या अन्य गैरकानूनी सामग्रियों का इस्तेमाल न हो।
चेकनाका पर 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में वाहनों की जांच जारी है। बंगाल में शराब पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के कारण वहां की शराब सस्ती होती है, इसलिए इस चेकनाका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि चुनाव में इसका दुरुपयोग न हो।