धालभूमगढ़ में अमित शाह का तीखा हमला: हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का ऐलान, हर घुसपैठिए को बाहर करने का संकल्प

sah in jsr sah in jsr
Share Link

जमशेदपुर, धालभूमगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धालभूमगढ़ में एक आक्रामक चुनावी रैली में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आदिवासियों की रोटी, बेटी और जमीन को बचाने का काम भाजपा करेगी और कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा घुसपैठियों को संरक्षण देना है।

Maa RamPyari Hospital

अपने संबोधन में शाह ने झारखंड के महान आदिवासी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हेमंत सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार झारखंड को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल चुकी है। शाह ने साफ कहा कि झारखंड में चल रही कांग्रेस गठबंधन की सरकार, जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है, को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।

Maa RamPyari Hospital

शाह ने चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जेल में डालने में भाजपा एक सेकंड की भी देरी नहीं करेगी। शाह ने कहा कि झारखंड के किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल पर धान का भुगतान किया जाएगा और बंद पड़ी खदानें फिर से चालू होंगी, जिससे रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *