शानदार ऑफर्स के साथ श्रीलेदर का नया ठिकाना रांची में स्टाइल और भरोसे का ब्रांड श्रीलेदर

रांची लेदर शॉप

रांची: रांची के हजारीबाग रोड , थड़पकना स्थित प्लाजा सिनेमा के सामने रविवार को श्रीलेदर शोरूम का भव्य उद्घाटन पूरे धार्मिक और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा के बाद फ्रेंचाइजी ऑनर शालिग्राम राजगढ़िया ने फीता काटकर शोरूम की शुरुआत की।

Maa RamPyari Hospital

शोरूम को खास तौर पर सजाया गया था और ग्राहकों के स्वागत के लिए आकर्षक ऑफर्स भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर श्रीलेदर के मार्केटिंग हेड समेत कंपनी के अन्य अधिकारी और स्थानीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

image 11

बता दे की श्रीलेदर ने झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर से शुरुआत की थी और आज यह ब्रांड पूरे देश में गुणवत्ता और किफायती दरों के लिए जाना जाता है। “वर्ल्ड क्लास राइट प्राइस” की टैगलाइन के साथ कंपनी जूते, बैग, बेल्ट, पर्स और अन्य लेदर प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराती है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

फ्रेंचाइजी ऑनर संचित राजगढ़िया ने बताया कि यह शोरूम रांचीवासियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधा का नया ठिकाना होगा और ग्राहक अब एक बेहतर खरीदारी अनुभव ले सकेंगे। हमने श्रीलेदर का यह नया आउटलेट रांचीवासियों को विश्वस्तरीय क्वालिटी और सर्विस देने के उद्देश्य से खोला है। ग्राहकों को यहां एक ही छत के नीचे सभी लेदर प्रोडक्ट्स मिलेंगे, वो भी भरोसेमंद दामों पर।”

paras-trauma
ccl

“तो रांची में अब श्रीलेदर का एक और नया ठिकाना तैयार है आपके स्टाइल और कंफर्ट को एक नया मुकाम देने के लिए। संचित राजगढ़िया और उनकी टीम को इसके लिए हमारी शुभकामनाएं।”

image 12
the-habitat-ad

आगे की अपडेट के लिए बने रहिये मुनादी लाइव के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *