अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवा ने दो घटनाओं में चार लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक घायल
गिरिडीह जिले में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दो घटनाओं को अंजाम देते हुए चार लोगों को कुचला दिया है। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। भागने के क्रम में ट्रक ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान भागते हुए ट्रक को ग्रामीणों ने जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जिसमे ट्रक धू-धू कर जल कर राख हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानिक ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने में जुट गई है. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है, घटना की जानकारी मिलते हीं जमुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोषित ग्रामीणों को समझने में जुट गई है ।