द ब्लैकबोर्ड कोचिंग के छात्रों ने दी माँ सरस्वती को विदाई

रांची : डांगरा टोली स्थित कोचिंग संस्थान द ब्लैक बोर्ड में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया.मां सरस्वती का विसर्जन 4 फरवरी दिन मंगलवार को धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने मां सरस्वती का विधि विधान पूर्वक पूजा किया. बच्चों के द्वारा सरस्वती माता के उदघोष से माहौल भक्तिमय् हो गया.

संस्थान के निदेशक सुशांत मिश्रा ने माँ सरस्वती से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात भक्ति भाव के साथ माँ की विदाई की गई.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुशांत मिश्रा , बिनय सिंह तथा शिक्षक उदय कुशवाहा, अमरकान्त सिंह, नबियुल, चन्दन, प्रकाश, अफ़ज़ल साथ ही साथ सेकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.