
लातेहार में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार आपसी लड़ाई में मारा गया है। यह घटना लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार की देर रात हुई है। नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त था। लातेहार के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।…