
गढ़वा पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया: मेराल फ्लाईओवर पर फायरिंग का खुलासा
गढ़वा, झारखण्ड बीते दिनों अमन साहू गिरोह ने मेराल फ्लाई ओवर साइड पर फायरिंग कराई थी , इस मामले में गढ़वा पुलिस ने तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।गढ़वा जिले की मेराल में फ्लाईओवर निर्माण के पिलर नंबर एक पर फायरिंग कांड जो विगत 11 जुलाई को हुई थी ,उस कांड को अमन साहू गिरोह…