श्री कृष्ण विद्या मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Share Link

रामगढ़ : श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरुवार 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इसमें शिक्षकों को छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से सम्मान दिया गया साथ ही बच्चों ने एक आदर्श स्लोगन का उपयोग किया जो इस प्रकार है “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा” गुरु साक्षात परब्रम्ह, तस्मै श्री गुरुवे नमः”अर्थात गुरु ही ब्रम्हा है, गुरु ही विष्णु है, और गुरु ही भगवान शंकर है

Maa RamPyari Hospital

सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किया। कक्षा 11वीं की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने शिक्षकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्राओं ने किया। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी तथा उनके लगन व परिश्रम से पठन – पाठन करने की सराहना की। विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठतम एवम पूर्व सदस्य हनुमान प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय के शैशवावस्था और एक वर्तमान वृहद स्वरूप पर विचार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉक्टर उर्मिला सिंह पूर्व प्राचार्या DAV बरकाकाना ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक अच्छे समाज की स्थापना में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने मिशन 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु शिक्षकों एवं बच्चों को आगे आने का आवाहन किया।


आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू एवं संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *