कोलकाता में महिला डॉक्टर की बलात्कार व जघन्य हत्या पर भाजपा ने ममता बनर्जी का मांगा इस्तीफा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने बताया हमारे प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ को लेकर बहुत उत्साहित होकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में एक जूनियर डॉक्टर की जिस तरह से बेरहमी से हत्या हुई हमारे समाज को शर्मशार किया है जिस तरह से लगातार छत्तीस घंटे तक सेवा करने के बाद उसके साथ बेररहमी से मारपीट करने के बाद उसकी हत्या हुई है। सीएम के साथ साथ गृह और स्वास्थ मंत्री भी हैं।
इस मामले पर एक बार भी ममता बनर्जी का कोई बयान नहीं आया है। ताज्जुब की बात है कि वह आरोप लगा रही है विपक्षी दलों पर. ममता बनर्जी की सरकार ने सबूत को नष्ट करने में लगी हुई है। इसी तरह का कांड निर्भया मामले में हुआ था पूरा देश सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया था। हॉस्पिटल के रेनोवेशन के नाम सारे सबूतों को नष्ट करने में लगी हुई है। सीबीआई को इस मामले पर सबूत ही नहीं बल्कि पूरी तरह से साक्ष्य को मिटाने में लगी हुई है। पुलिस को साफ तौर पर सरकार द्वारा कहा गया है कि कोई एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए।
एक साजिश रची गई है इस हत्या के पीछे मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने उनके परिजनों को फोन कर कहा आपकी बेटी बीमार है वहीं थोड़ी देर बाद फिर कहा गया है कि वह सुसाइड कर ली है। देश में सबसे ज्यादा महिला उत्पीडन की घटना पश्चिम बंगाल और झारखंड में होती है । हाईकोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। बलात्कारियों के साथ ममता बनर्जी पूरी तरह खड़ी रही है।