Aadhaar को अपडेट करने की समयसीमा तीन महीने बढ़ी, अब इस तारीख तक करा सकेंगे फ्री में अपडेट

AADHAR UPDATE AADHAAR

रांचीः अगर आप भी अपना आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं तो परेशान मत होइए। आधार कार्ड (Aadhaar Card) होल्डर्स के लिए शनिवार को बड़ी खबर देने वाली आई है। दरअसल, आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की समयसीमा बढ़ा दी है। अब आप इस काम को 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में कराया जा सकते हैं। ये डेडलाइन 14 सितंबर 2014 को खत्म हो रही थी, लेकिन अथॉरिटी ने इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

Maa RamPyari Hospital

बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है। इससे पहले भी फ्री में इस काम को कराने की लास्ट डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। पहले इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 किया गया था और फिर इस लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 सितंबर तक कर दिया गया था। अब इसे 14 दिसंबर कर दिया गया है।

अगर आप अपने आधार कार्ड को तय समयावधि के बाद अपडेट कराते हैं तो आपको इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज 50 रुपये देना होगा। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

ऐसे ऑनलाइन डिटेल अपडेट करेंः सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें। इसके बाद होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें। अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक लगा दें। इसके बाद डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें। दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ में ही अपलोड करेंगे।

paras-trauma
ccl

इसके लिए जाना होगा सेंटरः इस बीच ध्यान रहे कि कुछ ऐसे अपडेट भी हैं, जिन्हें ऑनलाइन सेंटर पर जाकर कराना होगा। इनमें अगर आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना है, तो फिर इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *