बाघिन देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
झारखंड के चाकुलिया क्षेत्र में बाघिन देखे जाने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। ओडिशा के सिमलीपाल जंगल से भटक कर यह बाघिन राजाबासा और माचाडीह के जंगलों में पहुंच गई है। बाघिन के शरीर पर लगे जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से उसकी हर हरकत की निगरानी की जा रही है।
ओडिशा और झारखंड सरकार के वन विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञों की 60 सदस्यीय टीम बाघिन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसे वापस सिमलीपाल जंगल भेजने की योजना पर काम कर रही है। दोनों राज्यों के अधिकारी सामंजस्य बनाकर बाघिन को बिना किसी नुकसान के उसके प्राकृतिक आवास में लौटाने की कोशिश कर रहे हैं।
वन विभाग ने तीन शिफ्टों में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। विशेषज्ञों का कहना है कि बाघिन फिलहाल चाकुलिया क्षेत्र के जंगलों में ही विचरण कर रही है और उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बाघिन की मौजूदगी से आसपास के ग्रामीणों में दहशत है, लेकिन वन विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी आपात स्थिति के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।