श्री कृष्ण विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गयी

वीर कुंवर सिंह जयंती
Share Link

रामगढ़: *श्री कृष्ण विद्या मंदिर के विद्यालय परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।सर्वप्रथम कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की गई तथा उनलोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। सीमा पर प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए अमानवीय नरसंहार की भर्त्सना की गई तथा ऐसे कुकृत्य को देश की शांति के लिये खतरा बताया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बच्चों को वीर कुंवर सिंह की जीवनी का परिचय कराया तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर व्याख्यान दिया।

Maa RamPyari Hospital

विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन चौधरी, विक्रम सिंह एवं शिक्षिका उषा सिंह के नेतृत्व एवं देखरेख में बच्चों ने रामगढ़ के नईसराय चौक पर स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर बच्चों ने माल्यार्पण किया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने वीर कुंवर सिंह के साहस और पराक्रम को याद करते हुए विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को उनके शौर्य पर गौरान्वित होने एवं जीवन में अन्याय के प्रति संघर्ष करने का संदेश दिया। कल कश्मीर में हुए आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को मानवता पर प्रहार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *