प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी के साथ, हजारीबाग सांसद सहित कई विधायक पहुंचे पतरातू लेक रिसॉर्ट

रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिजॉर्ट के पर्यटन विहार में गुरुवार को बड़कागांव के महोदी जाने के क्रम में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी के साथ स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल, जमुआ विधायक केदार हाजरा ,बरकट्ठा विधायक अमित मंडल, साहिबगंज विधायक आनंद ओझा ,हटीया विधायक नवीन जायसवाल ,सिमरिया विधायक किशून दास, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया को पहुंचने पर यहां पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बड़का गांव के महोदी में 40 साल से प्रशासन के द्वारा तनाव कायम किया जा रहा है। इन समस्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विधायको और स्थानीय सांसद मनीष जयसवाल के साथ महोदी जा रहा हूं।