कुजू आरा सारुबेड़ा स्थित लक्ष्य कोल ट्रांसपोर्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय व घर में जीएसटी विभाग ने मारा छापा

झारखंड रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के आरा सारुबेड़ा स्थित लक्ष्य कोल ट्रांसपोर्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय एवं घर में सेंट्रल GST की टीम के द्वारा मारा गया छापा, बता दें कि छापेमारी के दौरान कार्यालय एवं घर के आगे पीछे सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया और किसी को अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है,


वहीं इस बीच संदीप साहू घर से भागने में सफल रहे कार्यालय में दस्तावेज खंगाला जा रहा है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रांची रोड स्थित कार्यालय एवं सैडिंग में भी छापा पड़ा है अधिकारी अभी कुछ भी बताने से असमर्थ है पूछे जाने पर बताया कि जांच कंप्लीट होने के बाद स्पष्टता पूर्वक जानकारी दी जाएगी
