चेहल्लुम के अवसर पर शाहपुर के गोल्डन क्लब ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
चेहल्लुम का पर्व साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक : मनोज सिंह
मेदिनीनगर : चेहल्लुम के अवसर पर शाहपुर में गोल्डन क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीनगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने भाग लिया।मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चेहल्लुम का पर्व साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। यह त्यौहार मुसलमानों को इमाम हुसैन के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने और एक बेहतर इंसान बनने का संदेश देता है।
यह त्यौहार इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जिन्होंने न्याय, समानता और सत्य के लिए अपना बलिदान दिया था। यह त्यौहार त्याग और बलिदान की भावना को याद करने का भी अवसर है। यह पर्व सब्र, सहनशीलता, न्याय और समानता जैसे इस्लामी मूल्यों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए हम सभी को इस पर्व के असली मर्म को समझते हुये काम करने की जरूरत है। इससे समाज के अंदर एक बेहतर वातावरण तैयार होगा और समाजिक भाईचार की भी जड मजबूत होगा। मौके पर डाल्टनगंज जनरल जीशान खान सानू सिद्दीकी वसीम खान मुन्ना खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।