आजसू और बीजेपी के दो बड़े नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल, पार्टियों को लगा बड़ा झटका
आजसू और बीजेपी को झारखंड में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक और बीजेपी के जमुआ से मौजूदा विधायक केदार हाजरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने अपने हजारों समर्थकों के साथ JMM में शामिल होने की घोषणा की।
केदार हाजरा ने बीजेपी को अलविदा कहकर JMM का दामन थामा, जबकि उमाकांत रजक ने आजसू से इस्तीफा देने के बाद JMM में शामिल होने का फैसला किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनके शामिल होने पर खुशी जताई। हाजरा और रजक ने कहा कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे और पार्टी जो भी कार्य सौंपेगी, उसे मिलकर पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, और पार्टी पर उनका विश्वास आने वाले समय में पार्टी की मजबूती को बढ़ाएगा। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहरी नेता झारखंड का माहौल खराब कर रहे हैं, लेकिन JMM इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और मजबूती से सत्ता में लौटेगा।