झारखंड विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों की घोषणा पर नहीं बनी सहमति, अब फैसला करेगा केंद्रीय आलाकमान
झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। हालांकि, कई नामों पर गहन विचार-विमर्श के बावजूद किसी भी उम्मीदवार पर सहमति नहीं बन पाई।
आज हुई तीन राउंड की बैठक के बाद अब सभी की निगाहें केंद्रीय आलाकमान पर टिक गई हैं। प्रदेश पदाधिकारी उम्मीदवारों की लिस्ट लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के समक्ष पेश होंगे, जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा।