रांची लौटे केशव महतो कमलेश ने कहा कांग्रेस गठबंधन में सबकुछ सही, 30 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस गठबंधन में सबकुछ सही दिशा में चल रहा है और पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कमलेश ने दिल्ली से लौटते ही रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “सभी सिटिंग विधायकों पर पार्टी ने भरोसा जताया है और यह नेतृत्व का एक ठोस फैसला है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पहले ही मजबूत और रणनीतिक उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, और जल्द ही बाकी सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
केशव महतो कमलेश ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के परिवार से किसी को टिकट देने के संकेत दिए, खासकर उनके बेटे को। उन्होंने कहा, “हम परिवारवाद से ऊपर उठकर पार्टी की विचारधारा और जनता के हित में फैसले ले रहे हैं।”
राजद की सीटों को लेकर उठ रहे सवालों पर कमलेश ने साफ किया कि पिछली बार भी राजद को 7 सीटें मिली थीं और इस बार भी उनके साथ वाम दल जुड़ गए हैं, जिससे गठबंधन और मजबूत होगा। रांची सीट पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की है और इस पर जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
केशव महतो कमलेश ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि कांग्रेस इस बार झारखंड में गठबंधन के साथ एक मजबूत लड़ाई लड़ेगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता राज्य का विकास और जनता की सेवा है। कांग्रेस पार्टी के पास संगठनात्मक ताकत है और गठबंधन की एकजुटता से हम सभी चुनौतियों का सामना करेंगे।”