- अपराध और कानून
- क्राइम
- क्राइम न्यूज
- क्षेत्रीय समाचार
- झारखंड
- झारखंड समाचार
- दुर्गा पूजा 2024
- शोक समाचार
- समाचार
- हजारीबाग की घटनाएँ
- हजारीबाग समाचार
- हत्या
हजारीबाग में दिनदहाड़े रामनवमी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
हजारीबाग के बड़ा बाजार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियो ने रामनवमी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव पर उनके आवास के पास गोलियों की बौछार कर दी । अपराधियों ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोलियां मारी, जिनमें एक पेट और पीठ में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों मौके से फरार हो गए।
आप पास के लोग गोलियों की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंच और मंजीत यादव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.