अबुआ आवास योजना से साकार हो रहा “अपना घर” का सपना: रांची जिले में 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने साहेर पंचायत में लाभुकों को सौंपी चाबी, पूरे जिले में गूंजा खुशी का उत्सव
रांची, 17 मई 2025 : झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के अंतर्गत रांची जिले के 3533 लाभुकों ने शनिवार को अपने नए घरों में गृह प्रवेश किया। यह पल उन हजारों परिवारों के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण था, जिनका वर्षों पुराना सपना अब साकार हुआ है। इस अवसर पर जिला के सभी 18 प्रखंडों में भव्य रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए।

साहेर पंचायत में उपायुक्त ने किया लाभुकों के साथ गृह प्रवेश
नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री स्वयं पहुंचे और लाभुक अजय नायक के नवनिर्मित आवास में फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
![]()
“सोचे नहीं थे कि कभी पक्का घर होगा… सरकार ने सपना पूरा कर दिया…”
— अजय नायक, लाभुक (साहेर पंचायत)
प्रखंडवार आंकड़े: समूचे जिले में घर-घर बिखरी खुशियां
- अनगड़ा – 272 लाभुक
- बेड़ो – 171
- बुंडू – 94
- बुढ़मु – 149
- चान्हो – 290
- ईटकी – 150
- कांके – 355
- खलारी – 203
- लापुंग – 124
- मांडर – 288
- नगड़ी – 161
- नामकुम – 369
- ओरमांझी – 165
- राहे – 99
- रातू – 152
- सिल्ली – 219
- सोनाहातू – 101
- तमाड़ – 171


लाभुकों ने साझा की अपनी कहानियां, जताया सरकार के प्रति आभार
कई लाभुकों ने मंच पर आकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आवेदन किया था, और आज उन्हें पक्का घर मिला है।
वित्तीय प्रगति: किस्तों का वितरण
पहली किस्त – 13,065 लाभुक, दूसरी किस्त – 11,724 लाभुक, तीसरी किस्त – 8,468 लाभुक को दी जा चुकी है। उपायुक्त ने अन्य लाभुकों से भी अपील की कि वे अपने आवास शीघ्र पूरा करें ताकि उन्हें भी गृह प्रवेश का अवसर मिले।
मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान ‘मंईयां सम्मान योजना’ की भी चर्चा की, जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की सम्मान राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 तक 3051 महिलाओं के बीच 1,59,300 चूजों का वितरण, 350 महिलाओं को 730 बकरियाँ दी गई हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस सहायता को आर्थिक स्वावलंबन का माध्यम बनाएं और अंडा उत्पादन व बकरी पालन को अपनाएं।
अबुआ साथी’ हेल्पलाइन: सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु
उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए जनकल्याण योजनाओं की जानकारी ली और बीडीओ-सीओ को पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित योग्य लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए ‘अबुआ साथी’ हेल्पलाइन – 9430328080 पर संपर्क करें।