बोकारो में दिवाली जश्न के दौरान लगी भीषण आग, 66 पटाखा दुकानें जलकर हुईं राख, देखें पूरा वीडियो

बोकारो: दिवाली के उल्लास में झारखंड के बोकारो स्थित मरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि पलभर में ही 66 दुकानें जलकर राख हो गईं।

सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, भारी नुकसान होने की खबर है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।