बिहार के बिहटा में पैनाल पंप पर बाइक में पेट्रोल डालते ही लग गई भयंकर आग, तेल लेते समय रहें सावधान…

रांचीः अगर आप पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। चूंकि तेल लेने के दौरान बाइक में आग भी लग सकती है। ऐसी ही घटना बिहार के खगौल-बिहटा मुख्य मार्ग पर पैनाल पेट्रोल पंप पर हुई है। यह घटना गुरुवार की है। दरअसल एक बाइक में पेट्रोल डालने के लिए जैसे ही पंप कर्मी ने टंकी में नोजल डाला की भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते मोपेड बाइक पूरी तरह से जल गई। पंप पर तेल लेने आए लोगों व कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी भागने लगे। गनीमत रहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। पेट्रोल टंकी पर कार्यरत कर्मियों ने फायर एक्टिंग्युसर से तत्काल आग पर काबू पा लिया।

प्रत्यक्षदर्शी बिट्टू कुमार ने बताया कि वे पटना से अपने घर बिहटा जाने के क्रम में पैनाल पेट्रोल पंप (Panel Petrol Pump) पर वे भी अपनी स्कूटी में पेट्रोल लेने पहुंचे थे। उसी दौरान टीवीएस (TVS Moped Byke) कंपनी की एक मोपेड बाइक में एक व्यक्ति पेट्रोल भराने लगा। वह दूसरे प्वाइंट पर कर्मी से गाड़ी में तेल डालने के लिए बोला। कर्मी ने पेट्रोल डालने के लिए जैसे ही उसकी बाइक में नोजल डाला की बाइक में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गया। सभी लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर पंप पर कार्यकरत कर्मयों ने फायर एक्टिंग्युसर से अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा जिस तरह से आग लगी थी, अगर एक भी मिनट की और देरी होती तो पूरा पेट्रोल पंप भी स्वाहा जाता। बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले विगत एक साल में देखने को मिले हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।