विधायक करेंगे आम जनता को सम्मानित
कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय द्वारा 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक 10 दिनों तक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन चार पंचायतों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में पुरुषों के बीच कंबल, महिलाओं को साड़ियां, और बच्चों को स्कूली बैग एवं सामग्री वितरित की जाएगी। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें विधानसभा के 40 पंचायतों के लोगों को बुलाकर विधायक पप्पू पांडेय सम्मानित करते हैं।
इस बार भी 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पंचायतों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक रोज 4 पंचायतों के लोगों को बसों के जरिए कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। प्रत्येक पंचायत से 25 बसें चलाई जाएंगी, जिससे रोज 100 बसों में लोग आएंगे। कार्यक्रम के दौरान भोजन कराने के बाद सभी को सम्मानित कर वापस भेजा जाएगा।