धनबाद में आतंक के साये में वासेपुर — पहलगाम आतंकी हमले के बाद एटीएस की बड़ी कार्रवाई, तीन संदिग्ध हिरासत में!

धनबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब झारखंड का धनबाद भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया है। शनिवार सुबह एटीएस की टीम ने धनबाद के वासेपुर और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

बता दे कि देश को दहला देने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जांच अब झारखंड तक पहुँच गई है। शनिवार सुबह झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में बड़े पैमाने पर दबिश दी। टीम सबसे पहले वासेपुर की नूरी मस्जिद के आसपास सक्रिय दिखी, फिर गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी और बाईपास रोड तक पहुंची, जहां संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी।
एटीएस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी — टीम ने बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी दबिश दी, वहीं भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है — जिनमें वासेपुर से यूसुफ और कौसर का नाम सामने आया है, जबकि शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को भी पूछताछ के लिए साथ ले जाया गया। शबनम मूल रूप से गोविंदपुर की रहने वाली है और उसका पति अयान आधार कार्ड में सुधार का काम करता था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट बस पर हमला कर 26 हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछ कर गोली मारी थी, जिसमें कई की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद देश भर में संदिग्ध तत्वों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू की गई है, और उसी कड़ी में झारखंड में यह बड़ी कार्रवाई हुई है।