पटना में भामाशाह जयंती समारोह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य हुए शामिल

पटना: आज दानवीर सूरवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना के भामाशाह पार्क, राजवंशी नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, भामा सेना के प्रमुख कुणाल अग्रवाल, रवि गुप्ता, आदित्य, चंदन सहित बड़ी संख्या में बनिया समाज के लोगों ने भाग लिया और भामाशाह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने भामाशाह जी के अतुलनीय बलिदान, दानवीरता और राष्ट्रसेवा के योगदान को याद करते हुए उन्हें भारतीय व्यापारिक परंपरा के प्रेरणास्रोत के रूप में नमन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भामाशाह न केवल मेवाड़ के, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं। उनकी विरासत आज भी युवाओं और उद्यमियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने उनके नाम पर शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाएं विकसित करने की आवश्यकता जताई।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भामाशाह के राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखने के भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की आत्मा को जीवित रखने में ऐसे चरित्रों की भूमिका अविस्मरणीय है।

भामा सेना के प्रमुख कुणाल अग्रवाल ने भामाशाह जी की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग उठाई और समाज में उनके विचारों को फैलाने के लिए युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया।


समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर भारत के इस महान दानवीर को श्रद्धांजलि दी और समाज में एकता, राष्ट्रप्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।