3 लाख में भाभी ने कारवाई देवर की हत्या: बोकारो पुलिस का खुलासा

_अवैधसंबंध

13 जनवरी के रात बोकारो जिले के कसमार थाना अंतर्गत मधुकरपुर में हजारीबाग के डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मी पिंटू नायक की हत्या मामले का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिंटू नायक की हत्या उसकी भाभी सुनीता देवी ने शूटरों की मदद से कराई थी। हत्या के एवज में शूटरों को 3 लाख देने की बात हुई थी, जिसमें डेढ़ लाख रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया था।

image 8
Maa RamPyari Hospital


हत्या का मुख्य वजह संपत्ति विवाद और भाभी से अवैध संबंध था। इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया बाइक हथियार को भी बरामद किया गया है।

image 9


इसकी जानकारी बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयरी ने पत्रकारों से बात करते हुए दी है।एसपी ने बताया कि सत्या कांड का मुख्य वजह जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग था। इस हत्याकांड की साजिश चार महीने पूर्व रची गई थी। एसपी ने बताया सुनीता देवी के भाई का बेटा छोटेलाल नायक और टीमा तुरी ने सुनीता देवी के मदद से घर में घुसने का काम किया और दोनों ही ने अपने हथियार से एक-एक गोली मारकर पिंटू नायक की हत्या की।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

इस हत्याकांड में सरायकी करने वाले पर हथियार को छुपाने वाले राहुल कश्यप और अजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया एक देशी पिस्तौल और देशी कट्टा समेत 7.65 mm की 5 गोली और 8 mm की चार गोली को भी बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक पिंटू नायक तीन भाई थे जिसमें सबसे बड़े भाई की मौत 18 वर्ष की उम्र में ही हो गई थी जबकि सुनीता देवी के पति वर्षो से लापता है। पिंटू नायक घर का अकेला भाई बचा हुआ था जबकि भाभी सास ससुर और पिंटू से अलग रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *