बोकारो में 17.70 लाख की अवैध डोडा जब्त – एक गिरफ्तार, पिकअप वैन बरामद

बोकारो: बोकारो जिले में चास पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 लाख 70 हजार रुपये मूल्य का डोडा जब्त किया है।
चेकिंग अभियान के दौरान चास थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन से 118 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

मामला चास के भवानीपुर इलाके का है, जहां रात्री में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने WB67B9586 नंबर की टाटा पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने लगा, जिसे पीछा कर दबोच लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान गुलाम मुस्तफा दलाल के रूप में हुई है, जो बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) के पुनीसोल, ओदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने बताया कि डोडा की खेप बांकुड़ा से तोपचांची (धनबाद) ले जाई जा रही थी।
वाहन की तलाशी लेने पर सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखे गए 10 प्लास्टिक बोरियों में कुल 118.432 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ।

बरामद डोडा की बाजार कीमत 17 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है।