बोकारो में ग्रीष्मकालीन हॉकी कोचिंग कैंप का सफल समापन, 50 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

बोकारो हॉकी कैंप
Share Link

बोकारो, 02 जून 2025: चास स्थित रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के परिसर में आयोजित ग्रीष्मकालीन हॉकी कोचिंग कैंप का 2 जून 2025 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कैंप हॉकी बोकारो और जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के संयुक्त प्रयास से 23 मई से 2 जून तक चला, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Maa RamPyari Hospital

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को दी गई श्रद्धांजलि

समापन समारोह की शुरुआत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षक प्रतिमा बारवा के निधन पर 2 मिनट के मौन और श्रद्धांजलि के साथ की गई। उनके योगदान को याद करते हुए खिलाड़ियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Maa RamPyari Hospital

मुख्य अतिथियों ने किया प्रेरित

समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरे कृष्ण हॉकी बोकारो के सचिव संतोष कुमार, कैंप समन्वयक डॉ. रवि भूषण, कोच मनोज कुमार महतो, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे।

bhavya-city RKDF

प्राचार्य डॉ. हरे कृष्ण ने कहा,

“ऐसे शिविर बच्चों को खेल के साथ-साथ जीवन के जरूरी मूल्य सिखाते हैं – अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क।”

हॉकी बोकारो सचिव संतोष कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज़िला स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए।

तकनीक और जोश का संगम

कैंप समन्वयक डॉ. रवि भूषण ने जानकारी दी कि शिविर में बच्चों को हॉकी की बुनियादी तकनीकें, फिटनेस, खेल भावना, और टीम वर्क पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य कोच मनोज कुमार महतो ने बताया कि बच्चों में सीखने की जो ललक और अनुशासन दिखा, वह दर्शाता है कि आने वाले वर्षों में बोकारो से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जरूर निकलेंगे।”

छात्रों ने साझा किए अनुभव

कक्षा 8 के छात्र आदित्य राज ने कहा कि कोच सर ने बहुत बढ़िया सिखाया, अब हॉकी मेरा पसंदीदा खेल बन गया है।”

कक्षा 10 की एक छात्रा ने कहा, कि हमें सिर्फ खेल ही नहीं, जीवन की भी कई बातें सीखने को मिलीं – अनुशासन, सम्मान और सहयोग।

प्रमाण पत्र और भविष्य की उम्मीदें

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें खेलों में निरंतर भागीदारी और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षकों, अतिथियों, अभिभावकों और सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

MunadiLive.com – झारखंड में खेल, शिक्षा और युवाओं की प्रतिभा से जुड़ी हर खबर, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *