सीसीएल ने पिपरवार सहित सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया भव्य आयोजन
सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने पिपरवार में किया योगाभ्यास, हजारों लोगों ने लिया भाग
पिपरवार,21 जून 2025: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने सभी एरिया—विशेषकर पिपरवार, रांची, बरका सायल, कुज्जू, मगध-अम्रपाली, और अन्य परियोजनाओं—में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन कर योग की भारतीय परंपरा को सशक्त रूप से जीवंत किया।
पिपरवार में हुआ केंद्रीय आयोजन, नेतृत्व में जुटे शीर्ष अधिकारी और सैकड़ों प्रतिभागी
पिपरवार क्षेत्र के मैदान नंबर-4 में आयोजित मुख्य समारोह में सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेंदु कुमार सिंह स्वयं योगाभ्यास करते हुए उपस्थित रहे। उनके साथ निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, सीसीएल मुख्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, महिला कर्मचारी, ग्रामीणजन और हजारों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता में पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन, विशेषकर संजीव कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही।
योग से स्वास्थ्य, संतुलन और आंतरिक शक्ति का संदेश
कार्यक्रम में प्रसिद्ध योगाचार्य श्री गिरिन गोविंद, जो श्री श्री योग के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक हैं, ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीक सिखाई। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“योग हमें न केवल बीमारियों से दूर रखता है, बल्कि यह मानव जीवन में अनुशासन, स्थिरता और शांति भी लाता है।”
इस अवसर पर सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा:
“सीसीएल केवल कोयला उत्पादन नहीं, समाज और कर्मचारियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। योग जैसे आयोजन हमारे कार्यस्थल को सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर जीवनशैली से भरते हैं।”
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम के साथ मनाया गया योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम थी: “Yoga for One Earth, One Health” (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग)।
इस मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल रहा और सीसीएल ने अपने कर्मचारियों, अधिकारियों, ग्रामीण समुदायों और हितधारकों को एक मंच पर लाकर यह सिद्ध कर दिया कि योग केवल एक व्यक्तिगत साधना नहीं बल्कि सामुदायिक ऊर्जा का स्रोत है।
Munadi Live की विशेष टिप्पणी:
“सीसीएल का यह आयोजन स्वास्थ्य, संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का अद्भुत संगम है। जिस तरह से शीर्ष नेतृत्व स्वयं योग में भाग लेकर प्रेरणा दे रहा है, वह अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के लिए भी अनुकरणीय है।”