रजरप्पा सीसीएल गेस्ट हाउस में पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त | पूजा कर उत्कृष्ट वोलेंटियर्स को किया सम्मानित

रामगढ़: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज रजरप्पा पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की, वहीं मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। सीईसी ने प्रेस से बातचीत में भारत के चुनावी व्यवस्था की ताकत को भी रेखांकित किया।

रजरप्पा सीसीएल गेस्ट हाउस पहुंचे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, जिन्होंने सबसे पहले मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीएम अनुराग कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद उन्होंने सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वोलेंटियर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान शिक्षा बेहद ज़रूरी है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि भारत में 10 लाख मतदान केंद्रों पर दो करोड़ से अधिक लोग चुनाव में शामिल होकर लोकतंत्र की नींव को मज़बूत करते हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक आयोजन है, जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करते हैं।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत के हर कोने में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हम लगातार मतदाता जागरूकता और प्रणाली को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं…

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस दौरे से रामगढ़ और आसपास के जिलों में मतदान जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिली है। प्रशासन और आम लोगों ने इस प्रयास की सराहना की है।
बने रहिए मुनादी लाइव के साथ