मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा के संयुक्त तत्वाधान में साइक्लोथोन 4.0 कार्यक्रम का आयोजन
स्वास्थ्य जीवन ही सबसे बड़ी उपलब्धि है – सुमन चौधरी
रामगढ़ : मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा के सयुक्त तत्वाधान में रविवार 25 अगस्त की सुबह साइक्लोथोन 4.0 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय कार्यक्रम cyclonthon राइड फॉर हेल्थ और राइड फॉर अर्थ की थीम वाली टी-शर्ट और कैप पहने साइकिल सवारों तथा स्केटिंग करने वाले बच्चों ने सुभाष चौक से शुरू करते हुए थाना चौक, चट्टी बाज़ार होते हुए लोहरटोला होते हुए लगभग 2 km की रैली की । मुख्य अतिथि अजय कुमार,एस पी रामगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एस पी सर को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर मंच की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे कई स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई जिसमें मुख्य रूप से आर्मी स्कूल, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण रामप्रसाद चंद्र मान पब्लिक स्कूल, श्री विद्या मंदिर के छात्र तथा स्कूल के अध्यापक शामिल थे।इस साइक्लोथान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना तथा कार्बन मुक्त वातावरण के प्रति समाज को शिक्षित करना है।
इस रैली के. माध्यम से हमारा उद्देश्य शहरवासियों को सप्ताह में कम से कम एक या दो बार साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। शाखा अध्यक्षा श्रीमती अन्नू खंडेलवाल ने कहा फिट इंडिया मूवमेंट को गति प्रदान करने के लिए पूरे देश मे आखिल भारतीय युआ मंच के लगभग 851शाखाओं ने 25 अगस्त को cyclothone 4.0 का आयोजन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अन्नू खंडेलवाल, सचिव प्राची चौधरी, मीडिया प्रभारी सुमन चौधरी,मिली अग्रवाल,रीना मोदी, मीनू बगरिया, नेहा जैन , निशा अग्रवाल और अन्य शाखा सदस्यों ने अपना योगदान दिया।