धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठीं रेलवे सुविधाओं और नई ट्रेनों की मांग
पलामू में सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के विभिन्न सांसदों और रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यात्री सुविधाओं, सुरक्षा बढ़ाने, और नई ट्रेनों के संचालन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और ट्रेन सेवाओं से संबंधित मांगें रखी गईं।
बैठक में लोगों द्वारा प्रमुख मांगें मांगी गई जैसे, बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन का निर्माण । गया-शेरघाटी-डालटनगंज रेलवे लाइन का निर्माण। रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव।वंदे भारत ट्रेन को रांची से वाराणसी के बीच चलाने।रांची-अयोध्या के बीच नई ट्रेन का संचालन।त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने या लखनऊ तक नई ट्रेन चलाने।
गरीब रथ और राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मोहम्मदगंज और अलीगढ़ जंक्शन पर।हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का विस्तार मुंबई तक।रांची-गोरखपुर के बीच नई ट्रेन शुरू करने की मांग।अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा। अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर ग्रामीण इलाकों में RUB/LHS निर्माण।
संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं में सुधार करना और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करना। बैठक में यात्रियों की समस्याओं और विकास योजनाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। सभी मांगों को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
धनबाद DRM और GM ने प्रस्तावित योजनाओं पर प्राथमिकता से काम करने का भरोसा दिया। सांसदों ने संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।