डुमरी विधायक जयराम ने ईचागढ़ विधानसभा समाधान कार्यालय का किया उद्घाटन कहा : चांडिल डैम विस्थापित एवं और प्रदूषण को लेकर उठाएंगे आवाज

सरायकेला: सरायकेला जिला के चांडिल प्रखण्ड के डुमरी विधायक जयराम महतो के कोल्हान दौरा के दौरान विनोद बिहारी महतो चौक घोड़ानेगी स्थित ईचागढ़ विधानसभा का समाधान कार्यालय का उद्घाटन किया ,साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ईचागढ़ विधानसभा के सबसे बड़ा मुद्दा चांडिल डैम के विस्थापितों का है । इसका मुझे हमेशा से जानकारी है । उन्होंने कहा कि आज हम सदन पहुंचे हैं ,तो कहीं ना कही झारखंड के लोगों का प्यार से और इस प्यार के खातिर झारखंड के हर एक मुद्दा को विधानसभा के अंदर रखने का काम करेंगे,जिसमें मुख्य रूप से ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल डैम विस्थापित एवं यहां के प्रदूषण को लेकर आवाज उठाएंगे । साथ ही ईचागढ़ विधानसभा वासियों को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इतनी कम समय में इतनी प्यार देने के लिए आप सभी का ऋणी रहूंगा।


उसके बाद विधानसभा के हजारों जनता ने उनको समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप कर अवगत कराए उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर एक समस्याओं का समाधान करने का कोशिश करूंगा। साथ ही उन्होंने जनता को अपील करते हुए कहा यदि आप लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमारे कार्यालय आए आपके समाधान के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे।


मौके पर केन्द्रीय सचिव गोपेश्वर महतो, घोड़ानेगी पंचायत समिति छुटुलाल महतो, खूंटी पंचायत समिति परीक्षित महतो, उपाध्यक्ष बिष्णु विद्रोही, प्रवक्ता सांखुआर आदित्य, मंत्री आकाश गुलिआर, जिला महामंत्री सरोज, प्रखंड अध्यक्ष पूर्णशशी और महाराज चांडिल, बासुदेव और चिरंजीत नीमडीह , जगदीश मुंडा ईचागढ़, पीताम्बर कुकड़ू, आमीन महासचिव चांडिल, फूलचाँद, कमलेश, दिग्विजय, विभाष, प्रवीण, पंकज, सुदामा, प्रकाश, रीता कुमारी, शीला, निशा, होलिका महतो के अलावे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।