जन्म प्रमाण पत्र घोटाला! चाकुलिया से फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, पंचायत सचिव समेत 5 गिरफ्तार

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मटियाबांधी पंचायत द्वारा जारी किए गए 4567 जन्म प्रमाण पत्रों में से 4281 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस गड़बड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत बीपीएल बच्चों के स्कूल नामांकन में संलग्न जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि प्रमाण पत्रों के ज़रिए सरकारी योजनाओं का लाभ, पासपोर्ट, आधार कार्ड, यहां तक कि शिक्षण संस्थानों में दाखिला तक लिया जा रहा था।
उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि इस घोटाले की जांच SDPO घाटशिला के नेतृत्व में हुई है।पंचायत सचिव सुनील महतो, प्रज्ञा केंद्र संचालक सपन महतो और शिवम डे, साथ ही एजेंट आरिफ प्रमाणिक और आरिफ आलम (दोनों रांची निवासी) को गिरफ्तार किया गया है। पंचायत सचिव ने अपनी लॉगिन आईडी प्रज्ञा केंद्र को दे दी थी, जिससे बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए और राशि लेकर बेचे गए।