हिरणपुर में रजत जयंती गणेशोत्सव: डीसी-एसपी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ, थाना परिसर में किया पौधरोपण

गणेश पूजा कमिटी के सामाजिक पहल की मिसाल, 25 लोगों ने किया रक्तदान, डीसी-एसपी ने दिया प्रेरक संदेश
पाकुड़, हिरणपुर: गणेश पूजा कमिटी हिरणपुर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इस वर्ष के गणेशोत्सव को एक अलग पहचान दी है। रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशासन और आम जनता की संयुक्त भागीदारी देखने को मिली, जिसने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बना दिया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ
हिरणपुर दामिन डाक बंगला परिसर स्थित पूजा पंडाल में आयोजित रक्तदान शिविर का डीसी और एसपी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। कुल 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें वरुण रजक, यादव चन्द्र शील, भाष्कर बर्धन, मुन्ना कुमार भगत, देवभूषण सिंह, दुलाल सेन, राजू हाजरा, जयप्रकाश, सुमित भगत, सूरज रूज, मानस बनर्जी, प्रहलाद लू सहित कई अन्य शामिल रहे।
रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने उन्हें “सच्चे समाजसेवी” बताते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसे जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है।
गणेश पूजा का आशीर्वाद और वृक्षारोपण
शिविर की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से हुई। डीसी और एसपी ने पूजा पंडाल में पहुंचकर गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के साथ पारंपरिक तरीके से आरती में भाग लिया।


इसके बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जामुन, नीम और शीशम सहित कुल 25 पौधे लगाए। इस मौके पर थाना कर्मियों और ग्रामीणों ने भी पौधारोपण में भाग लिया।

डीसी मनीष कुमार ने संबोधन में कहा कि गणेश पूजा कमिटी ने जिस तरह धार्मिक आयोजन को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ा है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा, “पूजा सिर्फ आस्था का विषय नहीं होनी चाहिए, बल्कि इससे समाज के लिए सकारात्मक संदेश भी जाना चाहिए। रक्तदान और पौधरोपण जैसे कार्य लोगों को प्रेरणा देते हैं।”


विकास कार्यों की जानकारी
अपने संबोधन में उपायुक्त ने हिरणपुर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हिरणपुर बाजार की जर्जर नालियों को दुरुस्त किया जा चुका है और सड़कों के किनारे सोलर लाइट लगाने का काम भी जारी है। बहुत जल्द ही मुख्य मार्गों पर जर्जर सड़कों की मरम्मत और नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।
एसपी निधि द्विवेदी का संदेश
पुलिस अधीक्षक ने पूजा कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान और पौधारोपण दोनों ही समाज को मजबूत बनाने वाले कार्य हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण केवल आज के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक अमूल्य उपहार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर कोई साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
पूजा कमिटी की भूमिका
गणेश पूजा कमिटी हिरणपुर पिछले 25 वर्षों से लगातार धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रही है। इस वर्ष रजत जयंती के मौके पर कमिटी ने सेवा और सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण को विशेष रूप से शामिल किया।
कमिटी के अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव अमित सिन्हा और कोषाध्यक्ष अर्प शील सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, पूजा कमिटी के अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव अमित सिन्हा, कोषाध्यक्ष अर्प शील, दीपक साहा, दीपक भगत, पंकज रक्षित, विश्वजीत सेन, लोकनाथ सेन, पप्पू शर्मा, चंदन दत्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।
हिरणपुर में आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी का अनूठा संगम बना। डीसी और एसपी की मौजूदगी ने न केवल लोगों को प्रेरित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि प्रशासन और जनता मिलकर समाज में बदलाव ला सकते हैं। गणेश पूजा कमिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण अभियान निस्संदेह आने वाले वर्षों तक लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।