जमीन विवाद में तोड़फोड़ और फायरिंग
बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव में जमीन विवाद में घर मे घुस कर तोड़ फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है।जमीन मालिक काशीनाथ सिंह और उसके परिवार वालों ने तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है घर में लगे सीसी टीवी के डीवीआर को जप्त कर लिया है, और फायरिंग की बात को गलत बताया है।सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह और अर्जुन प्रसाद के बीच जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है। तोड़फोड़ की घटना सामने आई है ,मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
काशीनाथ सिंह के घर वालों ने बताया कि काफी लोग पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज करने लगे ।जिस कारण हम लोग डर से नहीं निकले। लेकिन ऊपर से वीडियो जरूर बनाया गया। फायरिंग की भी आवाज सुनने में आई है।घर वालों का कहना है कि हम लोग दहशत में है।